PM Modi in Gujarat: 'मैंने पानी के अंदर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए..' - PM Modi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Feb 2024 03:29 PM (IST)
पीएम मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने सुबह बेट द्वारका में पूजा पाट करने के बाद सुदर्शन सेतु का उद्धाटन किया..उसके बाद पीएम ने राज्य को करोड़ों की सौगातें दी साथ ही द्वारकाधीश के दर्शन भी किए और स्कूबा डाइविंग के जरिए प्राचीन द्वारका के दर्शन कर जन संबोधन के दौरान अपना अनुभव बताया.