अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लालू परिवार पर जमकर साधा निशाना |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 04:22 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में जल, रेल और बिजली से जुड़ी हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिहार के सिवान में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की जल, बिजली और रेल क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भी आती हैं, जिनका उद्देश्य राज्य की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और केंद्र सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.