PM Modi In Ayodhya: PM मोदी बोले—धर्म ध्वज हमारी विरासत और सत्य की जीत का प्रतीक | Ram Mandir
एबीपी न्यूज़ | 25 Nov 2025 01:50 PM (IST)
राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व राममय है. हर रामभक्त के दिल में संतोष और अपार अलौकिक आनंद है. उन्होंने कहा कि सदियों की वेदना आज विराम पा रहा है. सदियों का संकल्प सिद्धी को प्राप्त हो रहा है.ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म ध्वज दूर से ही श्री राम के दर्शन करवाएगा. उन्होंने कहा कि सदियों के घाव भर रहे हैं. 25 नवंबर का ऐतिहासिक दिन अपनी विरासत पर गर्व का एक और अद्भुत क्षण लेकर आया है. ये ध्वज सत्य की जीत का प्रतीक है.