नीति आयोग की बैठक में PM मोदी ने दिया विकास का मंत्र
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 05:57 PM (IST)
नीति आयोग की हालिया बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समग्र विकास के लिए एक स्पष्ट और प्रेरणादायक मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि विकास का केंद्र बिंदु जनता की भलाई और उनकी जीवनशैली में सुधार होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा, और डिजिटल इंडिया पहल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने राज्यों के साथ सहयोग बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। मोदी ने कहा कि नवाचार और निवेश के जरिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे, जिससे गरीबों और मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने सतत विकास, स्वच्छता और शिक्षा को भी विकास के अहम स्तंभ बताया। उनकी यह बैठक भविष्य के लिए विकास के रास्ते को और मजबूत करने वाली साबित होगी।