PM Modi Election Rally: नवादा में बिहारवासियों को पीएम मोदी का संदेश | Breaking News | Bihar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Apr 2024 02:43 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए नवादा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि सभी सर्वे कह रहे हैं कि इस बार 400 सीटें पक्की हैं. नवादा में विपक्ष पर पीएम मोदी का प्रहार. कहा इंडिया गठबंधन के पास विजन नहीं.मोदी की गारंटी से विपक्ष परेशान. खरगे के 370 वाले बयान पर बोले ये भाषा टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह