PM Modi Global Tour: ब्राजील दौरे पर पीएम मोदी, भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 08:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टिन कंगालू ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ दी रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया. यह पहला अवसर है जब यह सम्मान किसी विदेशी नेता को दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के विशेष संबंधों की गहराई को दर्शाता है, जो साझा इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित हैं. 2014 से अब तक 25 देश प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं, जिसमें अब त्रिनिदाद एंड टोबैगो का नाम भी शामिल हो गया है. 26 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा किया है. इस दौरे में एक स्वर्णिम अध्याय तब जुड़ा जब प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के संसद को संबोधित किया. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा, "मैं इस सम्मान को 140,00,00,000, भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूँ।" प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं, जिसमें घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील शामिल हैं. वह ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. एबीपी न्यूज़ की टीम प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे से जुड़ी हर खबर और तस्वीर आप तक पहुंचाने के लिए वहां मौजूद है. ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के आने को लेकर काफी उत्साह है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ग्लोबल गवर्नेंस रिफॉर्म, फाइनेंशियल रिफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल कॉर्पोरेशन और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा भी उठाएगा, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद. ब्राजील ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को अपना समर्थन दिया था. चीन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से दूरी बनाई है. भारत 2026 में ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा. प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.