PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी का बिहार दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jun 2024 09:23 AM (IST)
PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी का बिहार दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित | BJP उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के एक दिन बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार का दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान 17 देशों के मिशन प्रमुखों समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहेंगे. पीएमओ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय की कल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच एक संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है। उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे।