PM Modi Bihar Visit: Bihar में विकास vs जुमले की Debate, Manish Kashyap और Shyam Sundar Sharma
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 06:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे और विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष ने प्रधानमंत्री के दौरों को 'जुमले बाबा' की 'जुमले की बारिश' बताया और कहा कि 2 करोड़ नौकरी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और हर प्रमंडल में AIIMS जैसे वादे पूरे नहीं हुए हैं। विपक्ष ने डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने, अस्पतालों की खराब स्थिति और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर भी सवाल उठाए। सत्ता पक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में विकास हुआ है और पुरानी सरकारों के कार्यकाल में हुए चारा घोटाला, बालिका गृह कांड जैसे घोटालों का जिक्र किया। सीमांचल में घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।