PM Modi Bihar Visit: Bihar में विकास पर Prem Shukla और Atul Patil की तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:54 PM (IST)
एक वक्ता ने कहा कि 2014 से 2024 के बीच केंद्र सरकार ने बिहार को 9.23 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में दी गई राशि से 350% अधिक है। आज 37,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, विशेषकर सीमांचल क्षेत्र के लिए, घोषित की गई। इसमें भागलपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट, कोसी मेची लिंक परियोजना, 40,920 लाभार्थियों का गृह प्रवेश और अररिया-गलगलिया रेल लाइन जैसे विकास कार्य शामिल हैं। दूसरे वक्ता ने इन घोषणाओं को चुनाव से पहले का कदम बताया। उन्होंने दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने 21 पुलों के बह जाने और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया। एक वक्ता ने कहा कि 'पप्पू यादव खुद कह रहे है की अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हो गए तो मेरी हत्या हो जाएगी।' यह बयान बिहार की राजनीतिक स्थिति को दर्शाता है।