PM Modi ने 10 लाख नौकरी देने का किया ऐलान
ABP News Bureau | 14 Jun 2022 09:40 PM (IST)
मोदी सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. ये बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए. देखिए Abp News की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.