PM Modi Addresses Nation: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी'- पीएम का एलान | Pakistan | Full Video
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 May 2025 11:52 PM (IST)
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश को संबोधित करते हुए Operation Sindoor पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि Pahalgam हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई, जिसमें Pakistan स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। PM Modi ने बताया कि भारतीय सेनाओं ने Bahawalpur और Muridke जैसे Terror Camps पर सटीक हमले कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया और उनके Infrastructure को नष्ट किया। उन्होंने Pakistan को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि Terror और Talk साथ नहीं चल सकते और भारत Nuclear Blackmail नहीं सहेगा। PM ने इसे आतंक के खिलाफ भारत की New Normal नीति बताया।