PM ने गिर में की जंगल सफारी, शेरों के संरक्षण के लिए 2,900 करोड़ | PM Modi lion safari
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Mar 2025 01:08 PM (IST)
बीते 3 मार्च को World Wildlife Day के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जूनागढ़ में गिर नैशनल पार्क पहुंचे थे .. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी की..पीएम की शेर के बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई. इस दौरान पीएम मोदी ने वन अधिकारियों के साथ बैठक की..जिसमें जानवरों के संरक्षण पर बड़े फैसले लिए गए।