पवार-उद्धव और महाराष्ट्र की सियासत, Praful Patel का EXCLUSIVE इंटरव्यू | ABP Shikhar Sammelan 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 Mar 2024 10:11 PM (IST)
सत्ता के वादे, विपक्ष के इरादे... आम चुनाव से पहले एबीपी न्यूज पर सजा संवाद का सबसे खास मंच शिखर सम्मेलन, जहां शिरकत कर रहे हैं भारतीय राजनीति के कई कद्दावर नाम. कार्यक्रम की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ और समापन होगा गृहमंत्री अमित शाह के साथ. बेबाक सवालों के बेबाक जवाब.. सुनिए और देखिए सिर्फ एबीपी न्यूज पर.एबीपी के इस खास कार्यक्रम में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए.