Pawan Singh Y-Category Security: भोजपुरी स्टार को मिली सुरक्षा, CRPF कमांडो करेंगे निगरानी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 01:14 PM (IST)
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को गृह मंत्रालय ने Y-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. इस सुरक्षा के तहत अब CRPF के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जब भी वह बिहार में जाएंगे तो उनके ऊपर हमले की कोशिश हो सकती है. यह सुरक्षा सिर्फ बिहार में ही उनके साथ रहेगी. पवन सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही हैं और वह अपनी पत्नी के साथ विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. इस सुरक्षा के माध्यम से उनकी जान को संभावित खतरे से बचाने का प्रयास किया गया है.