Pawan Singh Vs Khesarilal Yadav, बिहार में क्यों मचा स्टार वॉर!
बिहार में पहले चरण की वोटिंग को खत्म हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है...लेकिन राजनीतिक पंडितों को अभी तक ये बात समझ नहीं आई है कि बंपर वोटिंग के पीछे की वजह क्या है...अब दावा ये हो रहा है कि बिहार के प्रवासी मजदूरों ने चुनाव पलट दिया है....ये दावा एक बड़े रणनीतिकार की तरफ से हुआ है... आज बिहार में एक बार फिर दो सितारों की टक्कर हुई...पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने ऐसा चैलेंज दिया है...जिसका जवाब पवन सिंह आने वाले दिनों में जरूर देंगे...ये चैलेंज क्या है, ये आपको आगे बताएंगे... लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दावा कर रहे हैं वो महुआ सीट से चुनाव जीत जाएंगे...अब सवाल ये है कि अगर तेजप्रताप चुनाव जीत जाएंगे...तो किसके साथ जाएंगे...आज उन्होंने एक बड़ी बात कही...और इशारा मिल गया कि तेजप्रताप के मन में क्या चल रहा है... बात करेंगे हरियाणा के उस गुंडे की...जिसने बिरयानी की दुकान पर कानून की धज्जियां उड़ा दीं...इस गुंडे ने ना सिर्फ जबरदस्ती बिरयानी की दुकान बंद करवाई...बल्कि दुकानदार के साथ मारपीट भी की...ये गुंडा बार-बार मुस्लिम दुकानदार से जय श्रीराम का नारा लगवा रहा था...इस गुंडे की हरकत को हरियाणा पुलिस आज जरूर देखे...और सोचे कि प्रदेश में क्या हो रहा है... बिहार में पहले चरण की वोटिंग को खत्म हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है...लेकिन राजनीतिक पंडितों को अभी तक ये बात समझ नहीं आई है कि बंपर वोटिंग के पीछे की वजह क्या है...अब दावा ये हो रहा है कि बिहार के प्रवासी मजदूरों ने चुनाव पलट दिया है....ये दावा एक बड़े रणनीतिकार की तरफ से हुआ है... आज बिहार में एक बार फिर दो सितारों की टक्कर हुई...पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने ऐसा चैलेंज दिया है...जिसका जवाब पवन सिंह आने वाले दिनों में जरूर देंगे...ये चैलेंज क्या है, ये आपको आगे बताएंगे... लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दावा कर रहे हैं वो महुआ सीट से चुनाव जीत जाएंगे...अब सवाल ये है कि अगर तेजप्रताप चुनाव जीत जाएंगे...तो किसके साथ जाएंगे...आज उन्होंने एक बड़ी बात कही...और इशारा मिल गया कि तेजप्रताप के मन में क्या चल रहा है... बात करेंगे हरियाणा के उस गुंडे की...जिसने बिरयानी की दुकान पर कानून की धज्जियां उड़ा दीं...इस गुंडे ने ना सिर्फ जबरदस्ती बिरयानी की दुकान बंद करवाई...बल्कि दुकानदार के साथ मारपीट भी की...ये गुंडा बार-बार मुस्लिम दुकानदार से जय श्रीराम का नारा लगवा रहा था...इस गुंडे की हरकत को हरियाणा पुलिस आज जरूर देखे...और सोचे कि प्रदेश में क्या हो रहा है... बिहार में पहले चरण की वोटिंग को खत्म हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है...लेकिन राजनीतिक पंडितों को अभी तक ये बात समझ नहीं आई है कि बंपर वोटिंग के पीछे की वजह क्या है...अब दावा ये हो रहा है कि बिहार के प्रवासी मजदूरों ने चुनाव पलट दिया है....ये दावा एक बड़े रणनीतिकार की तरफ से हुआ है... आज बिहार में एक बार फिर दो सितारों की टक्कर हुई...पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने ऐसा चैलेंज दिया है...जिसका जवाब पवन सिंह आने वाले दिनों में जरूर देंगे...ये चैलेंज क्या है, ये आपको आगे बताएंगे... लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दावा कर रहे हैं वो महुआ सीट से चुनाव जीत जाएंगे...अब सवाल ये है कि अगर तेजप्रताप चुनाव जीत जाएंगे...तो किसके साथ जाएंगे...आज उन्होंने एक बड़ी बात कही...और इशारा मिल गया कि तेजप्रताप के मन में क्या चल रहा है... बात करेंगे हरियाणा के उस गुंडे की...जिसने बिरयानी की दुकान पर कानून की धज्जियां उड़ा दीं...इस गुंडे ने ना सिर्फ जबरदस्ती बिरयानी की दुकान बंद करवाई...बल्कि दुकानदार के साथ मारपीट भी की...ये गुंडा बार-बार मुस्लिम दुकानदार से जय श्रीराम का नारा लगवा रहा था...इस गुंडे की हरकत को हरियाणा पुलिस आज जरूर देखे...और सोचे कि प्रदेश में क्या हो रहा है...