Patna College Shooting: VETERINARY कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, सुरक्षा पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 12:18 PM (IST)
पटना के वेटरिनरी कॉलेज में एक छात्र को गोली लगने के बाद छात्रों में भारी नाराजगी है. छात्र अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह घटना तब हुई जब छात्र वेटरिनरी ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे और दूसरी टीम के कुछ असामाजिक तत्वों से उनकी झड़प हो गई, जिसके बाद गोली चला दी गई. घायल छात्र अस्पताल में इलाजरत है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस में आउटसाइडर्स का आना-जाना लगा रहता है और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि डीन और वीसी ने इस मामले में कोई जवाबदेही नहीं ली है. छात्रों ने पहले भी डीन को लिखित में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, न पुलिस को सूचना दी गई और न ही CCTV कैमरे लगाए गए. छात्रों की मांग है कि "सेफ्टी सबसे पहले हमारी डिमॅंड सेफ्टी है। हमारे कॉलेज में कल एक स्टूडेंट को आगे आउटसाइडर्स ने गोली लगा दी है। इसके ऊपर ना डीन सर ने कोई अकाउंटेबिलिटी ली है ना वीसी सर ने कोई अकाउंटेबिलिटी ली है।" वहीं, डीन का कहना है कि असामाजिक तत्वों को बार-बार भगाया जाता है और पुलिस को भी सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.