Patna Murder: पशु चिकित्सक Surendra Kumar की गोली मारकर हत्या, Law & Order पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 09:06 AM (IST)
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ देर रात एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो ग्रामीण इलाके में पशु चिकित्सक का काम करते थे। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार खेती-किसानी भी किया करते थे। यह घटना पटना के पिपरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार कल रात अपने खेत में पटवन का काम देखने गए थे। जब वे वहाँ से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में पटना एम्स ले गए, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि घटना को क्यों और किसने अंजाम दिया। पटना में लगातार हत्याओं का दौर जारी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।