Patna Firing: बहादुरपुर में गोलीबारी, महिला को छूकर निकली गोली, कानून व्यवस्था पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:02 AM (IST)
पटना के बहादुरपुर इलाके में एक झोपड़पट्टी में फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दो गुटों के बीच आपसी भिड़ंत हुई जिसके बाद एक व्यक्ति ने गोली चला दी। यह गोली एक महिला को छूकर निकल गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। बिहार में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसके बाद राज्य की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और इलाके में शांति बहाल हो।