Pashupati Paras Exclusive: 'पार्टी को मैंने तोड़ा नहीं, टूटने से बचाया है'
ABP News Bureau | 18 Jun 2021 10:45 AM (IST)
पशुपति पारस बिहार एलजेपी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी में तानाशाही का माहौल था. पार्टी टूटने की कगार पर थी जिसे मैंने बचाया. साथ ही उन्होंने नाराज नेताओं को वापस पार्टी में आने के लिए अनुरोध किया है. पशुपति ने कहा कि चिराग से उनकी कोई नाराजगी नहीं है.