Party Meeting Clash: Darbhanga में Jan Suraj Party की बैठक में जमकर मारपीट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 08:18 AM (IST)
बिहार के दरभंगा में जन सुराज पार्टी की एक बैठक में प्रत्याशी के चयन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह विवाद नोकझोंक से शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और इस कदर टूट पड़े जैसे जान लेने पर आमादा हों। इस मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए, जिनमें किसी के सिर तो किसी के हाथ में चोटें आईं। दरअसल, दरभंगा के तारालाही में यह घटना तब हुई जब संभावित प्रत्याशियों के नाम बंद लिफाफे में पर्यवेक्षकों को सौंपे जा रहे थे। इसी दौरान आपसी मतभेद के चलते समर्थकों में विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर हंगामे पर काबू पाया। इस घटना ने पार्टी के भीतर चल रहे तनाव को उजागर किया है।