Bihar के समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा | Breaking news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Sep 2024 01:59 PM (IST)
ABP News: णाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ में दो पिलरों के बीच का स्पेन रविवार की रात हुआ धराशायी, पुल निर्माण करने वाली नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों में मची अफरातफरी, रात के अंधेरे में लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश, जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में जुटे. समस्तीपुर के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया था स्पेन... बिहार में एक बार फिर पुल गिरने का मामला सामने आया है. समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन के पास पुल अचानक से भराभर कर गिर गया. बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मानसून की एंट्री के बाद से बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने की खबरें सामने आ रही थीं.