सांसदों के वेतन में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की गई है। अब सांसदों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह हो गया है। इसके अलावा, सांसदों के दैनिक भत्ते में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनका दैनिक भत्ता अब 2000 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये हो गया है।यह बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुका है। इसके साथ ही सांसदों की पेंशन में भी इजाफा हुआ है, जो अब 25,000 रुपये से बढ़कर 31,000 रुपये प्रति माह हो गई है।सांसदों के वेतन और भत्तों में यह बढ़ोतरी उनके कामकाजी समय और योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है। यह निर्णय उन सांसदों के लिए राहत की बात है, जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए राज्य और देश की सेवा में जुटे हुए हैं।
Parliament Session: सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी, 1 लाख से बढ़कर 1.24 लाख प्रति माह हुई सैलेरी | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Mar 2025 05:03 PM (IST)