Pappu Yadav को सुपौल के जेल में किया गया शिफ्ट, पूर्व सांसद की गुहार- मुझे डॉक्टरों के बीच रखा जाए
ABP News Bureau | 12 May 2021 10:24 AM (IST)
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए उन्हें जेल ना भेजने की मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडिशियल मजिस्ट्रेट के पास अपनी बात रखते हुए पप्पू यादव ने कहा, " हाईकोर्ट का ऑर्डर हमने वहां दिया था. साफ कहा गया है कि कोरोना काल में जब तक अनिवार्य ना हो किसी वारंट नहीं भेजा जा सकता, रिमांड पर नहीं लिया जा सकता."