NEET Re Exam 2024: 'पेपर लीक हुए हैं... धांधली हुई, भ्रष्टाचार हुआ है'- Mallikarjun Kharge
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Jun 2024 07:05 PM (IST)
NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है। Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो-पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है। मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। NEET परीक्षा को लेकर खरगे के गंभीर आरोप.मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पेपर लीक हुए हैं..धांधली हुई, भ्रष्टाचार हुआ है.