Panchkula Case:एक ही परिवार के 7 लोगों ने क्यों ली जान? सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 11:51 AM (IST)
panchkula case: हरियाणा के पंचकूला में, उत्तराखंड के देहरादून निवासी एक परिवार के सात सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह परिवार पंचकूला में हनुमंत कथा सुनने आया था और उनके शव एक बंद कार से बरामद हुए; पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने कहा, "प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ये आत्महत्या का मैटर है, सुसाइड का मैटर है," और जांच में आर्थिक तंगी को कारण माना जा रहा है।