Pamban Bridge:114 साल पुराने पमबन ब्रिज की जगह लेगा नया हाईटेक रेलवे पुल, जानिए इसकी खासियतें
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 01:49 AM (IST)
तीर्थ स्थल रामेश्वरम को समुद्र के रास्ते देश से जोड़ने वाला भारत का विश्व प्रसिद्ध पमबन ब्रिज अब 114 साल का हो गया है. बीच से दो हिस्सों में खुल कर जहाज़ों के लिए रास्ता देने वाले इस शानदार और खूबसूरत ब्रिज को रेलवे ने अब रिटायर करने का फ़ैसला कर लिया है. लेकिन उससे पहले पमबन ब्रिज के ठीक बग़ल में एक नया पमबन ब्रिज बन कर लगभग तैयार है. ये ब्रिज देश का पहला ऐसा ब्रिज होगा जो बीच से ऊपर उठ जाएगा और उसके नीचे से समुद्री जहाज़ गुज़र सकेंगे