Pakistan News: पकड़ा गया आतंकी Hafiz Saeed पर पाकिस्तान का सफेद झूठ
ABP News Bureau | 23 Feb 2023 06:54 AM (IST)
आतंकवाद पर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान खुद को ये दिखाने की कोशिश करता है कि वो ना आतंकियों को पनाह देता है और ना ही उनको बचाता है...लेकिन तो ताजा खुलासा हुआ है...जो सबूत सामने आया है...वो बताता है कि पाकिस्तान पहले भी सफेद झूठ बोलता आया है और अब भी बोल रहा है...पाकिस्तान एक ओर तो लश्कर-ए-तैयबा के सरगना...26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड...मोस्ट वांटेड टेररिस्ट हाफिद सईद के लाहौर की जेल में कैद होने का दावा करता है...लेकिन हकीकत ये है कि हाफिद सईद सिर्फ कहने के लिए जेल में है.