Pakistan Crisis: कंगाली के हालात पर पाकिस्तानियों का दर्द सुनिए
ABP News Bureau | 04 Mar 2023 07:09 AM (IST)
पाकिस्तान को लताड़ भले ही लगी हो, लेकिन उसकी अक्ल तब तक ठिकाने नहीं आने वाली है...जब तक वो पूरी तरह तबाह नहीं हो जाता...और उसकी तबाही का बिगुल...उसकी कंगाली फूंक चुकी है. पाकिस्तान की अवाम अब रोटी के लिए मरने-मारने को तैयार है... और हालात इस तेज़ी से बिगड़े हैं कि हुक्मरानों के हाथों से तोते उड़ चुके हैं... क्योंकि उन्हें जितना खतरा अवाम से है... उनके मन में फौज का डर भी उतना ही बढ़ गया है.