Pakistan Crisis: महंगाई से चीख उठे पाकिस्तानी, शरीफ से बोल रहे- अब सहा नहीं जा रहा
ABP News Bureau | 05 Mar 2023 07:55 AM (IST)
पाकिस्तान की गरीब अवाम पाकिस्तान में बिल्कुल नहीं रहना चाहती. इसके कसूरवार पाकिस्तान के वो हुक्मरान हैं जिन्होंने लोगों के दर्द को दरकिनार किया. ये हुक्मरान हर दूसरे दिन महंगाई का एटम बम फोड़ देते हैं. पाकिस्तान पर एक और बम तब फटा जब एक साल में महंगाई का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. तकलीफ में जी रही अवाम के लिए जीना और दुश्वार हो गया.