Baba Siddique मर्डर केस में Pakistan कनेक्शन, सरहद पार से मंगाए गए थे हथियार! | ABP | Breaking |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Oct 2024 12:23 PM (IST)
ABP News TV | बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान से आए थे हथियार, ड्रोन से हुई थी स्पलाई पुलिस कर रही है जांच..बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान से आए थे हथियार, ड्रोन से हुई थी स्पलाई पुलिस कर रही है जांच- नम्रता दुबे का लाइव..बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान से आए थे हथियार, ड्रोन से हुई थी स्पलाई पुलिस कर रही हा जांच, अब तक 15 गिरफ्तारी हो चुकी है, हत्या के मामले में पुलिस नें अब तक 4 पिस्टल बरामद की है हत्या में 5 पिस्टलों का इस्ते माल हुआ था। एक पिस्टल आरोपी राम कनौ जिया के घर से बरामद की है..