Pahalgam Update:पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले दोनों जासूस गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 06:02 PM (IST)
Hindi News: Pahalgam Update: अमृतसर रूरल पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के ये शख्स पाकिस्तान को अमृतसर सेना के कैंट और अमृतसर एयर बेस से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दे रहे थे. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इन लोगों से संपर्क किया था. अमृतसर के बलहड़वाल के रहने वाले पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अजनाला पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. खुफिया जानकारी देने के बदले ISI इनके बैंक खातों में पैसे डालती थी. दोनों के खिलाफ ऑफिसिल सीक्रेट्स एक्ट, बीएनएस की धारा 61 (2) और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.