Pahalgam Terror Attack: सीजफायर के लगातार उल्लंघन के बाद भी Pakistan पर एक्शन क्यों नहीं? | Breaking
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते को लेकर तनाव एक बार फिर चरम पर है। पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु नदी पर कोई नया बांध बनाता है या पानी रोकने की कोशिश करता है, तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा। पाकिस्तान ने इसे भारत की "आक्रामकता का नया रूप" बताया है और कहा है कि पानी रोकना भी युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकता है, जिससे पाकिस्तान में भुखमरी और प्यास से मौतें हो सकती हैं। भारत का कड़ा रुख: पाकिस्तान से हर प्रकार का व्यापार बंद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के आयात-निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब कोई भी पाकिस्तानी जहाज भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। भारतीय जहाज भी पाकिस्तानी बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे। मेल और पार्सल सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है।