Pahalgam Terror Attack Update: बड़ी खबरें फटाफट | India-Pakistan Tension
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 12:44 PM (IST)
Hindi News: बिना जानकारी दिए पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले जवान मुनीर अहमद को CRPF ने किया बर्खास्त...CRPF ने शादी की बात छिपाने को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक... जब इस मांमले को लेकर आगे जांच बढ़ाई गई इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि मुनीर ने बिना विभागीय अनुमति के विदेशी नागरिक से विवाह किया और मनेल की गतिविधियों की जानकारी छिपाई।