Pahalgam Terror Attack: अखिलेश यादव का सवाल, 'आतंकवादी कहाँ गए?'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 11:26 AM (IST)
पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे सवाल उठाए हैं। एक बयान में, अखिलेश यादव ने पूछा है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी कहाँ गए। उन्होंने सवाल किया कि क्या आतंकवादियों को आसमान निगल गया या जमीन खा गई। विपक्ष का कहना है कि जब 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सदन में चर्चा होगी, तब सरकार की घेराबंदी की जाएगी। विपक्ष का सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी आखिर कहाँ गायब हो गए। यह भी पूछा जा रहा है कि आतंकवादी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं। सरकार को इस पर जवाब देना होगा कि आतंकवादी कहाँ हैं और उनके बारे में जानकारी क्यों नहीं है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है।