Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर बॉलीवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा, जानिए क्या कहा?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Apr 2025 09:23 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर बॉलीवुड सितारों ने गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया है। अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा जैसे कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हमले की निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्टार्स ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ बॉलीवुड का यह गुस्सा साफ दर्शाता है कि अब देश आतंक के खिलाफ और अधिक सख्ती से खड़ा है।