Pahalgam: आतंकी हमले के एक महीने बाद भी सूना पड़ा है पहलगाम, लोगों का धंधा चौपट!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 04:38 PM (IST)
HINDI NEWS - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के एक महीने बाद भी पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। हमले के बाद से पर्यटकों ने कश्मीर से पलायन शुरू कर दिया था, जिससे होटल, हाउसबोट और स्थानीय व्यवसायों की स्थिति गंभीर हो गई है।