Pahalgam Attack: 'गोलियां बरसाएंगे, गर्दन ...', पहलगाम अटैक से पहले LET आतंकी की स्पीच वायरल
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Apr 2025 11:41 AM (IST)
8 अप्रैल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के रावलकोट स्थित खाई गाला में एक रैली के दौरान लश्कर-ए-ताइबा (LeT) के कमांडर अबू मूसा ने कश्मीर में हिंसा और जिहाद को बढ़ावा देने वाली भड़काऊ बातें कही। इस रैली में, उसने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ हिंसा को उकसाते हुए, जिहादी विचारधारा का प्रचार किया। अबू मूसा ने भारत के खिलाफ जिहाद की राह पर चलने का आह्वान किया और कश्मीर में संघर्ष को और तेज करने की धमकी दी। यह बयान कश्मीर में आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने की एक और कोशिश है, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कुटिल साजिश का हिस्सा है।