Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम में सन्नाटा, क्या Tourism खत्म हो जाएगा?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Apr 2025 11:35 AM (IST)
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम में सन्नाटा, क्या Tourism खत्म हो जाएगा? पहलगाम में आतंकी हमले के तीन दिन बाद भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। हमले के डर से पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं या घर लौट गए हैं, जिससे होटल और दुकानें खाली हैं; कल ज़ीरो टूरिस्ट अराइवल दर्ज किया गया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "ये कश्मीर में अगर सहारा था तो वो टूरिज्म का सहारा था।