Operation Sindoor: P Chidambaram ने आतंकियों की पहचान पर उठाए सवाल! | Pahalgam
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 11:14 AM (IST)
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का एक बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू में पी चिदंबरम ने पहलगाम हमले को लेकर NIA की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि NIA यह बताने को तैयार नहीं है कि उसने इन हफ्तों में क्या किया है। चिदंबरम ने पूछा कि क्या NIA ने आतंकवादियों की पहचान की या यह पता लगाया कि वे कहां से आए थे। उन्होंने यह भी कहा, "आप ये क्यों मान रहे हैं कि वो पाकिस्तान से आए आतंकवादी थे? इसका क्या सबूत है?" पी चिदंबरम ने यह सवाल भी उठाया कि क्या पता वो देश के ही आतंकवादी हों। उनके इस बयान के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है। बीजेपी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। यह मुद्दा आतंकवाद और देश की अस्मिता से जुड़ा है, जिस पर संसद में चर्चा होनी है।