C-Voter Survey: पश्चिम बंगाल की 20 सीटों में से इन सीटों पर पलट सकता है चुनावी खेल!- Survey
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Apr 2024 02:52 PM (IST)
अब बात उस राज्य की.. जिस पर सबकी नजर है.. ये राज्य है पश्चिम बंगाल....एबीपी न्यूज औऱ सी वोटर के ओपनियन पोल में पश्चिम बंगाल में BJP और TMC के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.. पश्चिम बंगाल में BJP को 42 प्रतिशत और टीएमसी को 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं...जबकि कांग्रेस और सीपीएम को 6-6 प्रतिशत वोट मिलने को संभावना है...42 लोकसभा सीटों में BJP और TMC को 20-20 सीटें और कांग्रेस को 2 सीट मिल सकती हैं...11 सीटें ऐसी हैं जहां 3% का स्विंग देखने को मिल सकता है..और 11 सीट ऐसी हैं..जहां 1% वोट स्विंग हो सकता है..यानी 22 सीटें फंसी हुई हैं..ये 22 सीटें ही BJP और TMC की किस्मत तय करेंगी