बिहार में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने पर क्या बोला विपक्ष? देखिए
ABP News Bureau | 10 Jun 2021 02:04 PM (IST)
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या पर विवाद जारी है. विवाद की वजह कोविड साइट पर दिख रहे आंकड़े हैं. दरअसल, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात मई को जो आंकड़े जारी किए गए थे, उस अनुसार, बिहार में कोरोना से 5424 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन आठ मई को जब आंकड़े जारी किए गए तो मृतकों की संख्या 9375 पहुंच गई. आंकड़ों के इसी 'खेल' पर विवाद शुरू हो गया है. सवाल ये कि 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 73 प्रतिशत कैसे बढ़ गया.