operation sindoor update - जम्मू के त्राल में सेना का ऑपरेशन जारी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 03:33 PM (IST)
OPERATION SINDOOR UPDATE - जम्मू के त्राल में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.. जहां त्राल एनकाउंटर का एक नया विडियो सामने आया है जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे पहले त्राल में भी स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर मुठभेड़ चल रही थी. रियासी का इलाका पीरपंजाल की पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यह कश्मीर घाटी और जम्मू के डोडा, बदरवाह, किश्तवाड़ से सटा हुआ है. आसिफ कुरैशी के अनुसार, "बदली हुई रणनीति में ज्यादातर मिलिटेंट्स पहाड़ी इलाकों में ही रह रहे हैं, घने जंगलों में रह रहे हैं और बस्तियों में आने से वो बच रहे हैं." सुरक्षाबल किसी भी खुफिया जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं