OPERATION SINDOOR: बाहुबली BrahMos का जलवा, आत्मनिर्भर भारत की ताकत से Pakistan में तबाही!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 03:38 PM (IST)
abp news : ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई, यह शक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रह्मोस मिसाइल की भूमिका का उल्लेख किया। भारतीय वायु सेना के फाइटर बिना सरहद पार किए दुश्मन के हर कोने तक सीधा प्रहार करने में सक्षम हैं, जैसा कि कहा गया, "भारत के फाइटर ने बिना सरहद पार किए ही यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम।"