Operation Sindoor: Colonel Sofia Qureshi के अपमान पर Sanjay Singh का BJP को करारा जवाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 May 2025 11:22 AM (IST)
Operation Sindoor update :कर्नल सोफिया कुरैशी... एक ऐसा नाम जिसने भारतीय सेना में इतिहास रच दिया. वह पहली भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने पुरुषों की बटालियन का नेतृत्व किया. लेकिन इस वर्दी के पीछे भी एक दिल है, एक परिवार है...और एक प्यार भरी कहानी है. ये कहानी है कर्नल सोफिया कुरैशी, (Colonel Sofiya Qureshi Love Story) एक बहादुर महिला अधिकारी, एक पत्नी और एक मां की. कम लोग ही जानते होंगे क सोफिया कुरैशी ने लव मैरिज की थी. उनके पति कौन हैं? डिटेल में बताते हैं. Colonel Sofia Qureshi के अपमान पर Sanjay Singh का BJP को करारा जवाब