Operation Sindoor Row: बंगाल Assembly प्रस्ताव में Operation सिंदूर का ज़िक्र नहीं, बढ़ा विवाद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jun 2025 12:14 PM (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले की निंदा और सशस्त्र बलों के शौर्य के सम्मान में एक प्रस्ताव पेश होगा, जिसमें 26 लोगों की हत्या की निंदा की जाएगी। हालांकि, इस प्रस्ताव में भारत के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं होगा, जिसका नाम बदलकर 'सक्सेस ऑफ़ आर्म्ड फोर्सेज इनकंबैटिंग टेररिस्ट' रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि "ऑपरेशन सिन्दूर के तहत ही सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुस कर तबाही मचाई, लेकिन प्रस्ताव से ऑपरेशन सिन्दूर शब्द का गायब होना सशस्त्र बलों का अपमान है।"