Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 02:45 PM (IST)
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ़ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। मोदी ने चेतावनी दी कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी, जो उनके लिए काल बन गई है। प्रधानमंत्री ने BSF की महिला जवानों की भूमिका की सराहना की और कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।