Operation Sindoor: PoK में Pakistan को भारी नुकसान, Indian Army ने 15 Posts और Communication System
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 05:32 PM (IST)
Operation Sindoor: PoK में Pakistan को भारी नुकसान, Indian Army ने 15 Posts और Communication System LoC पर Operation सिंदoor के दौरान Pakistani ड्रोन हमले और जोरदार शेलिंग का Indian Army ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पुंछ में Pakistan की लगभग 15 पोस्ट्स, उनके सॅटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम और आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया। प्रधानमंत्री के कथन, “गोली अगर पाकिस्तान से आती तो भारत के तरफ से जवाब गोला से दिया जाना चाहिए” को चरितार्थ करते हुए सेना ने PoK में भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसे भारत अपना अभिन्न अंग मानता है।