पाकिस्तान की 'डबल' पिटाई! | India-Pakistan Tension Updates
एबीपी न्यूज़ | 31 May 2025 10:30 PM (IST)
ऑपरेशन शील्ड के तहत अब 31 मई, 2025 को पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. दूसरी मॉक ड्रिल पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित करना पड़ा.
ऐसे में अब मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के नागरिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था. भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान दुश्मन ने तुर्किए के ड्रोन्स और चीनी मिसाइलों से ज्यादातर इन्हीं राज्यों में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.