Operation Sindoor: जर्मनी से विदेश मंत्री S Jaishankar ने पाकिस्तान को लगाई फटकार | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 09:43 AM (IST)
विदेश मंत्री अपने आधिकारिक दौरे पर जर्मनी पहुंचे, जहां उन्होंने जर्मनी की विदेश मंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, तकनीक और रक्षा सहयोग पर चर्चा हुई। इसके साथ ही हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी विचार-विमर्श हुआ। भारतीय विदेश मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा और ना ही किसी प्रकार की नुक्लेअर ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। उन्होंने वैश्विक समुदाय से आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की। जर्मनी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का पूर्ण समर्थन जताया। दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया।