Operation Sindoor : PoK में तबाही...सबसे बड़ी गवाही । News@10
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 May 2025 11:38 PM (IST)
मध्यप्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक हुई...लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह इस बैठक में शामिल नहीं हुए...ऐसा नहीं है कि सरकार ने उन्हें मना किया था...बल्कि वो खुद नहीं आए...और अब मंत्री के बचाव में बीजेपी की वो विधायक आकर खड़ी हो गई हैं...जो उस दिन मंच पर बैठकर इन विवादित बयानों पर ताली बजा रही थीं...